जैतपुर स्थित गोरा तालाब में सहेलियों संग नहाने गई 10 वर्षीय बिट्टी डूब गई। अचानक गहरे पानी में चले जाने से वह बाहर नहीं निकल सकी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।