लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर-3 पर छात्रों ने बीसीसीआई का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने आगामी 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि पहलगाम हादसे में 26 लोगों की मौत का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है और ऐसे माहौल में पाकिस्तान से मैच खेलना शहीदों का अपमान है।