किरनापुर पुलिस ने 5 सितंबर को ग्राम भुआ निवासी बुजुर्ग बंशीलाल टोंडरे 67 वर्ष की हत्या का गुरुवार देर शाम खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि मृतक के पुत्र कैलाश टोंडरे 37 वर्ष ने ही अंधविश्वास के चलते गला घोंटकर हत्या की। शुरुआत में बेटे ने पिता की मौत को गिरने का हादसा बताया, लेकिन पोस्टमार्टम में गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई। एसपी ने अपील की है।