रामगढ़/गंगवारा पंचायत के मडगामा के मैदान में शुक्रवार 2,00 पीएम को दो दिवसीय फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता गोड्डा और रामगढ़ रानीडीह के बीच खेला गया जिसमें गोड्डा ने रामगढ़ की टीम को एक गोल से हराकर टूर्नामेंट में कब्जा जमाया।बाद में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो विधायक डॉ लुईस मरांडी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी,तथा पुरस्कृत किया।