प्रखंड के प्रधाना गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार बैंड लगी जमीन को खरीदने के बाद खरीददार पक्ष के लोगों और जोतदारों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।