सण्डीला क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिस युवक की गुमशुदगी परिजनों ने 20 अप्रैल 2018 को सण्डीला कोतवाली में दर्ज कराई थी वह एक रील में नजर आया। दरसल सण्डीला के आटामऊ निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू का विवाह 2017 में मुरार नगर की रहने वाली शीलू के साथ हुआ था। एक साल तो सब ठीक चला इस दौरान उसकी पत्नी गर्भवती हुई और एक बेटे को जन्म दिया।