शहर के नजदीक बड़गांव ग्राम पंचायत के पास डांगपाड़ा क्षेत्र के भवानी नगर मे कॉलोनी बरसाती पानी के जमावड़े से कॉलोनी वासी परेशान हे। पानी निकासी के आभाव मे सारा पानी कॉलोनी मे इकट्ठा हो रहा हे। बुधवार दोपहर 12बजे मिली जानकारी के अनुसार मार्ग जमा पानी मे से निकलना दुश्ववार हो गया हे। जमा पानी मे से विशाल जहरीले सांप निकल कर घरो मे घुस रहे हे। कॉलोनीवासी भयभीत हे।