चुनार कोतवाली क्षेत्र के लल्ली के मड़ई गांव के पास जरगो नदी पार करने के दौरान घहरे पानी में डूब जाने से लापता हुए किसान का शनिवार की दोपहर 1:00 बजे जलालपुर माफी गांव के पास शव उतराया मिला। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक लल्लन यादव 50 वर्ष जरगो नदी पार कर रहा था। गहरे पानी में जाने से डूब गया था।