पिछले 5-6 दिनों से बागड़सर के आसपास ढाणियों में दिखने वाला विशेष प्रजाति का जानवर अब चक 2MDM बाबा रामदेव मंदिर मोड़ायत के पास दिखाई दिया। प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल देर रात तक दिखे एक्टिव,चलाया सर्च अभियान,वन विभाग की टीम व युवा साथी मौके पर तलाश में जुटे।ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।लोगों से कहा गया है कि जानवर दिखे तो तुरंत सूचना दे।