समाचार बालोद जिले को प्राप्त हुआ देश का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि मुख्यमंत्री ने संपूर्ण जिलेवासियों के समवेत प्रयासों से जिले को गौरव प्राप्त होेने पर जिला प्रशासन को दी बधाई पिछले 02 वर्ष से अधिक अवधि के दौरान जिले में बाल विवाह के प्रकरण प्राप्त नहीं होेने पर जिले को मिली महत्वपूर्ण उलपब्धि कलेक्टर ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई ए