विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढसीसई गांव की 62 वर्षीय वीणा देवी गंगा स्नान के लिए कष्ठहारा घाट गईं और वापस नहीं लौटीं। वह सुबह 8 बजे निकली थीं। अब तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। बेटे अजित कुमार के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में वह नदी की ओर जाती दिखीं। उन्होंने हरी साड़ी पहनी थी, रंग सांवला और कद लगभग 5 फीट है।