जिले के उज्जैन उन्हेल रोड पर रामगढ़ फंटे के समीप तेज गति इको चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमे ग्राम खलाना निवासी इकबाल पिता चांद खान उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई व एक अन्य मनीष पिता दिलीप टांक घायल है जिसका उपचार चल रहा। भैरवगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम 70/25 दर्ज कर म्रतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सोपा है । कार जब्त कर मामले की जांच में जुटी है।