अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी के निर्देश पर नगर में संचालित मेडिकल स्टोरों का संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। टीम में एसडीएम, बीएमओ, औषधि निरीक्षक और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहे। जशपुर जनसंपर्क अधिकारी से शनिवार शाम छह बजे मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान सुनील मेडिकल स्टोर, रारा मेडिकल स्टोर और अजय मेडिकल स्टोर की जांच की गई।