कोटड़ी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आसोप के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भेदभाव का आरोप लगाते हुए उपखंड अधिकारी को सोमवार दोपहर करीब 4 बजे ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि 2011 की सर्वे सूची में नाम होने के बावजूद कई जरूरतमंद परिवारों को अब तक आवास स्वीकृत नहीं किए गए, जबकि समक्ष व्यक्तियों को लाभ दे दिया गया है।