मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने पुलिस टीम के साथ शनिवार रविवार दरमियानी देर रात 12:00 से सुबह 6:00 तक थाना क्षेत्र में कांबिंग गश्त की। इस दौरान आठ स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है।गौरतलब है कि कॉम्बिग गश्त का उद्देश्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना, फरार अपराधियों की धर पकड़ करना, स्थाई और गिरफ्तारी वारंटी का निष्पादन करना है।