रामगंजमंडी में गणेश महोत्सव के अवसर पर विभिन्न मंडलों द्वारा गणपति की प्रतिमाओं के साथ मनमोहक झांकियां सजाई। कलाकारों ने गणपति जी की जीवंत प्रस्तुति दी, जिसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। झांकियों का सिलसिला गुरुवार रात 9 बजे से शुरू हुआ। इससे पहले गणेश वंदना और आरती की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।