चकरनगर कस्बा में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिजलीघर के मैदान में 9 दिन रामनाम की वर्षात के बाद बुधवार दोपहर 1 बजे से देर शाम करीब 10 बजे तक विशाल भंडारे का कार्यक्रम चलता देखा गया।मौजूद लोगों ने दुर्गानगर के दो दर्जन युवाओं का जिन्होंने पूरी व्यवस्था में सहियोग किया उनका सादर धन्यवाद प्रेषित किया गया।दुर्गानगर के युवाओं की मेहनत से विशाल भण्डारा सफल रहा।