पानसेमल कार्यालय पर विधानसभा के ग्राम भमराटा निवासी दिव्यांग को विधायक श्री श्याम बरडे के द्वारा ट्रायसिकल भेंट की गई है। आज प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जाहुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम भमराटा निवासी गोकुल धर्मा दिव्यांगजन होने के कारण उनके पास आने-जाने के लिए संसाधन नहीं होने की जानकारी मिलने पर विधायक बरडे ने उन्हें अपने कार्यालय पर बुलाया था।