तहसील सासनी क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे गांव रुहेरी पर एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे को ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, सड़क हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। घायल बच्चे के पिता ने बताया कि वह होटल से खाना ले रहा तभी ऑटो ने बच्चे को टक्कर मार दी।