बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर चौक पर करोड़ों की ठगी के आरोपी निजी बैंक डायरेक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार भक्ता और परशुन कुमार पंकज ने 2005 से 2012 तक प्रोफिसिएंट बैंक चलाकर ग्रामीणों से एजेंटों के जरिए 2 करोड़ से अधिक की राशि जमा कराई और फिर फरार हो गए थे।आरोपी डायरेक्टर अपने पैतृक जमीन की बंदोबस्ती के लिए आया था।