कुंभराज तहसील के मृगवास थाना के रायपुरिया गांव में झगड़ा प्रथा को लेकर खेतों में खड़ी किसान पुष्पा शर्मा, कल्ला प्रजापति, ओमप्रकाश शर्मा की तीन बीघा की मक्का की फसल काट दी गई। खेत में एक लेटर भी मिला है। तीनों किसानों ने मृगवास थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। किसानों ने फसल में लाखों का नुकसान बताया गया है।