रविवार की रात अम्बेहटा बस स्टेण्ड पर रोडवेज बस पर हमला कर चालक परिचालक के साथ मारपीट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है l तीनों युवक हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते नजर आये हैं l तीनों युवक अम्बेहटा निवासी हैं l जिनके नाम सरफराज पुत्र मंजूर, दिलनवाज पुत्र हारून व दानिश पुत्र सालिम बताये हैं l तीनों युवको ने गिड़गिड़ाते नजर आये हैं l