नूरपुर विधायक रणबीर सिंह निक्का ने वीरवार12 बजे विधानसभा ग्राम पंचायत मिंजग्रा के गाँव मुगनियाला में भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए परिवारो से मिलने पहुंचे।बताया की 2-2 लाख की किश्त सरकार की तरफ से इन परिवारो को जारी कर दी गई है वहीं वो सरकार से मांग करेगे कि नूरपुर के लिए विशेष पैकेज दे।उन्होंने कहा की जब भी यह परिवार अपने नए घरों का काम लगाएगे तो वो निजी तौर