अटेवा अलीगढ़ के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने अम्बेडकर पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक जोरदार रोष मार्च निकाला। इस दौरान संगठन ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों—NPS/UPS, निजीकरण, संविदा, आउटसोर्सिंग और स्कूल मर्जर—को जनविरोधी बताते हुए इन्हें तुरंत वापस लेने की मांग की।