भिवाड़ी के कहरानी इलाके में गुरुवार दोपहर करीब 2:00 बजे चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई।आग इतनी तेज थी कि पेप्सी की बोतलों से भरा ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार राजस्थान के झुंझुनू के इंडाली गांव का रहने वाला मनदीप अपने ट्रक में सिंघाना से पेप्सी की बोतल लेकर भिवाड़ी से चोपांकी स्थित पेप्सी प्लांट की ओर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।