खरीफ वर्ष 2025-26 डिजिटल फसल सर्वेक्षण कार्य के लिए कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में राजस्व अमला खेतों में पहुंचकर,सतत रूप से सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण कर रहा है । कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सर्वेक्षण कार्य की सतत निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि सभी प्रविष्टियाँ सही ढंग से दर्ज हों।