अनुविभाग सोनकच्छ अंतर्गत इंदौर भोपाल हाइवे स्थित पप्पू एंड पप्पू रिजॉर्ट के अंदर किराए से संचालित दुकानों से खाद्य सामग्री आमला, लड्डू, अचार एवं कुल्फी के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे गए तथा दो दुकानों बादल चूर्ण एवं आमला अमृत को बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित पाए जाने पर सीलबंद करने की कार्यवाही की गई।