सिधमुख में सालासर यात्रियों के लिए जल सेवा, दवाइयां, खाने की सामग्री सालासर यात्रियों के लिए फ्री सेवा करने के लिए समाजसेवी व भामाशाह बाबूलाल राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।फौजी भंवरलाल पूनिया ने बताया कि मेरा पूरा परिवार हर साल सालासर यात्रियों के लिए सेवा करने के लिए जाते हैं हमारी 11वी सालासर सेवाएं है।लोगो ने भव्य स्वागत कर गाड़ी को रवाना किया।