लहार के कांजी हाउस में आवारा घायल गाय और गोवंशों का उपचार समाजसेवियों के द्वारा किया जा रहा है इसके साथ ही उन्हें चारा भी खिलाया जा रहा है लहार नगर पालिका के द्वारा इस कांजी हाउस को संचालित किया जा रहा है लेकिन आज 5 बजे समाजसेवी और गौ भक्त के द्वारा उपचार कर ब्रेड और चारा खिलाया गया हालांकि समाजसेवी हर्षित राजावत की टीम यहां सेवा के लिए हर रोज आते रहते है