अभियुक्त श्यौनाथ पुत्र छिद्दा व नैनसिंह पुत्र प्रतीत सिंह निवासीगण ग्राम बैरा फिरोजपुर थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर द्वारा वर्ष-2003 में वादी के भाई व माताजी के साथ मारपीट करने की दुस्साहसिक घटना की गयी थी जिसके संबंध में स्याना पर मुकदमा दर्ज किया गया। 24.10.2003 को पुलिस द्वारा न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया।न्यायालय में सशक्त प्रभावी पैरवी कराई गई।