बनखेड़ी में कृषि उपज मंडी बनखेडी, समिति मुख्यालय माल्हनवाडा, समिति मुख्यालय चान्दौन, समिति मुख्यालय इशरपुर तहसील बनखेडी, समिति मुख्यालय उमरधा तहसील बनखेडी एवं समिति मुख्यालय बनखेडी तहसील बनखेडी शामिल है। उक्त पंजीयन केन्द्रों में खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 हेतु किसान पंजीयन 15 सितम्बर, 2025 से 10 अक्टूबर, 2025 तक किया जायेगा।