अरनोद। नगर पालिका की लापरवाही और नेताओं की राजनीतिक खींचतान का खामियाजा सीधे-सीधे आमजन भुगत रहे हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि नगर का चप्पा-चप्पा कचरे और बदबू से पट चुका है।करीब पंद्रह दिनों से सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। उनका साफ कहना है कि पिछले छह माह से वेतन बकाया है और जब तक भुगतान नहीं होगा, तब तक कामकाज शुरू नहीं करेंगे।