शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव कटियूली निवासी रामनरायन पुत्र नत्थू निवासी ग्राम कटियुली थाना जलालाबाद में प्रार्थना पत्र देने के बाद गुरुवार दिन के 2:00 बजे बताया 21.07.2025 को प्रार्थी अपनी साइकिल से याक़ूब पुर से अपने घर समय करीब 4 बजे शायं को जा रहा था। जब प्रार्थी बझेड़ा पुल के पास पहुंचा तभी बाइक ने टक्कर मार दी.