झुंझुनू के गांधी चौक में मंगलवार दोपहर 1:30 बजे के आसपास गांधी चौक में टैक्सी लगाने और हाथ रेहड़ी लगाने की बात को लेकर टैक्सी और हाथ रेहड़ी चालकों में विवाद हो गया विवाद होने के बाद गांधी चौक में भिड़े एकत्रित हो गई सूचना पर कोतवाली और यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष से समझाइश की और समय के साथ पाबंद करते हुए टैक्सी और हाथ रेहड़ी लगाने की बात की