अब तक सीटी स्कैन के लिए लोगों को निजी क्लीनिक, अस्पताल या दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता था, लेकिन मशीन लगने के बाद यह सुविधा जिले में ही उपलब्ध हो जाएगी। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मशीन इंस्टॉल कर दी गई है और इसे चलाने के लिए तकनीकी कर्मचारी की भी व्यवस्था हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जल्द ही यहां जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी।