बैरिया स्थित दीक्षा हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान लापरवाही से एक महिला की मौत के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मा की उपस्थिति में पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने इस अस्पताल को सील कर दिया। यह मामला 19 अगस्त का है, जब अनीसा देवी को प्रसव के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।