एसएसजे राजकीय पीजी कालेज स्याल्दे में छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए 7प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।मंगलवार साढ़े 5बजे के आसपास मुख्य निर्वाचन अधिकारी छात्र संघ डॉ अमित कुमार ने जानकारी दी है।कि अध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव , छात्र उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष पद के लिए एक-एक तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु 2प्रत्याशियों ने नामांकन किया।