जैन समाज के पर्यू षण पर्व के उपरांत सोमवार दोपहर 4 बजे जैन समाज ने शहर में श्रीजी की पालकी यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान भगवान महावीर के संदेशों की गूंज तथा गाजे-बाजे के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाजजन जयकारा लगाते चल रहे थे। चांदी की पालकी में श्रीजी विराजे थे, जिसे धर्मावलंबी अपने कंधों पर रखकर चल रहे थे।समाज अध्यक्ष जम्बू सेठी ने बताया