उपायुक्त ऋतुराज ने जिले में संचालित क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट की समुचित निगरानी एवं निरीक्षण हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया। साथ ही, सभी स्वास्थ्य संस्थानों को बायो मेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार मौजूद थे।