टाउन में रावतसर मेगा हाइवे पर केलों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के बीच लगे 11 हजार विद्युत लाइन के टावर से भिड़कर पलट गया। गनिमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जबकि उस समय लाइन चालू थी। चालक-परिचालक भी सकुशल रहे। यद्यपि टक्कर लगने से विद्युत टावर क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना अल सुबह करीब पांच बजे हुई। बीच सड़क ट्रक पलटने से यातायात बाधित हो गया।