खरगोन। सोमवार दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में पटवारियों ने प्रांतीय पटवारी संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने जीआईएस 2.0 सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी खामियों पर नाराजगी जताई और 10 से अधिक बिंदुओं पर सुधार की मांग रखी। पटवारियों ने कहा कि शासन स्तर पर राजस्व विभाग में अव्यवहारिक बदलाव थोपे जा रहे हैं ।