कन्नौज शहर के मोहल्ला ठकुराना में बुधवार रात 9 बजे भव्य आरती का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री गणेश का आरती से पहले श्रंगार किया गया और फिर भगवान श्री गणेश के भक्तों ने एक साथ मिलकर आरती की। इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। आरती के साथ जयकारों की गूज से पाण्डाल गूंज उठा। भक्तों ने आरती के बाद प्रसाद वितरण किया।