कलेक्ट्रेट परिसर में,डीएम ऑफिस के सामने,गुरुवार को सैकड़ो शिक्षकों ने,TETअनिवार्यता के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।और नारेबाजी की है,शिक्षकों ने बताया कि सरकार ने जो,अनिवार्यता लागू की है।उसके विरोध में यहां प्रदर्शन किया जा रहा है।और जिला प्रशासन के माध्यम से,राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है।मांगे पूरी न होने पर आगे विरोध किया जाएगा।