दुमका के मसलिया थाना के झिलुवा गांव में वृद्ध महिला मुक्ता रानी दत्ता ने कीटनाशक खा लिया। घटना कल रात की है। घर में पति पत्नी ही थे। आज गुरुवार की सुबह महिला की तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर दिन के 11.30 बजे के करीब नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।