कुंभराज नगर में तुलसी खेड़ी सेन समाज मंदिर पर भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय आयोजन है। 14 जुलाई को कुंभराज सेन समाज अध्यक्ष ने बताया, 13 जुलाई को कलश यात्रा शिव टेकरी मंदिर से सेन समाज मंदिर तक निकाली गई। 14 जुलाई को श्रावण माह के पहले सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान हुए। 15 जुलाई को विधि विधान से शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और भंडारा होगा।