फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव कादरगंज में जामुन उठाने को लेकर मारपीट, पांच लोग घायल।घटना उस समय हुई जब गांव से कुछ दूरी पर जंगल में स्थित एक जामुन के पेड़ से कुछ युवक जामुन तोड़ रहे थे। एक युवक पेड़ पर चढ़ा हुआ था जबकि दूसरा युवक मौसम नीचे खड़े होकर जामुन बीन रहा था। उसी समय पास में खड़ी उमेश की 8 वर्षीय बेटी जानवी भी जामुन उठाने लगी तो विवाद हुआ।