बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत करहुली गांव में शनिवार की सुबह करहुली गांव की सहकारी समिति में सैकड़ो की संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए, लेकिन समिति के कर्मचारियों के द्वारा किसानों को खाद वितरण नहीं किया जा था, किसान मजबूर होकर समिति पर नारेबाजी किया,सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार व छात्र नेता ने किसानों को शांत करवाया और सिस्टम से खाद्य वितरण करवाया।