सैयदराजा विधानसभा के सपा पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व विधायक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने का आरोप है। नहर विभाग के अवर अभियंता सूर्यकांत की तहरीर पर कंदवा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को थाना प्रभारी कंदवा ने बताया मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।