बदायूं के कादरचौक कस्बे में बहन के घर के सामने राजू का फांसी के फंदे पर पेड़ पर शव लटका मिला । मृतक के चाचा का कहना है कि उसके भतीजे राजू की हत्या कर शव पेड़ पर फांसी पर लटकाकर तेजाब डाल दिया। जिसकी चाचा ने बहन बहनोई समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आज बहन संगीता, बहनोई सोनू, हरवंश, पन्नालाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।