इंदिरा पार्क के पास 25 अगस्त की शाम कारीबन 6:00 बजे दो वाहनों में टक्कर हो गई। जिसमें टैक्सी का थोड़ा सा नुकसान हुआ। यह टक्कर टैक्सी और ट्रैक्टर के बीच हुई हालाकि इस टक्कर में कोई जानहानि नहीं हुई। बाद में दोनों पक्षों ने पंचनामा बनाकर आपसी समझोता कर लिया और अपने अपने वाहन घर ले गए।